जो पात्र नहीं है ओ प सकता है और जो पाने के लिए पात्र है उसे नहीं मिल रहा है क्यों,

Description
मुझे नाव की बहुत जरूरत है कृप्या कर के जो पात्र है और जो नहीं पात्र है उस का जांच कर के मिलना चाहिए।। माननीय श्री संजय निषाद जी से मैं आप से अनुरोध कर रहा हूं सर मुझे नाव ओर जल की बहुत आवश्यकता है मैं निषाद हूं मैं अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए मछली को कर बेच कर चलता हूं मेरे पास नाव नहीं है और मछली पकड़ने के लिए दूसरे के नाव से जाते है जिस का नाव लेके जाते हैं तो आते हैं तो गली सुनना पड़ता है मान्यवर मुझ पर थोड़ा विचार करें आप की बहुत कृप्या होगी धन्यवाद......

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.