झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Wed, 02/07/2025 - 15:06
झारखंड CM
Scheme Open
एकलव्य प्रशिक्षण योजना झारखण्ड
हाइलाइट
  • योजना के तहत राज्य के युवाओं को हर तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु निःशुल्क कोचिंग कराई जाएगी।
  • लाभार्थी छात्र को कोचिंग सत्र की अवधि तक सहायता के रूप में प्रति माह 2500/- रुपये प्रदान किये जाएंगे।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • झारखण्ड, उच्च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 0651-2490070
  • झारखण्ड, उच्च शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- dhtejharkhand@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नामझारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना।
आरंभ होने की तिथि2022
लाभ
  • योजना के तहत राज्य के युवाओं को हर तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु निःशुल्क कोचिंग कराई जाएगी।
  • लाभार्थी छात्र को कोचिंग सत्र की अवधि तक सहायता के रूप में प्रति माह 2500/- रुपये प्रदान किये जाएंगे।
नोडल विभागझारखण्ड, उच्च शिक्षा विभाग।
आवेदन का तरीकाऑनलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है जिसे वर्ष 2022 में शुरू किया गया था।
  • इस योजना का संचालन झारखण्ड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायता उपलब्ध कराना है।
  • एकलव्य प्रशिक्षण योजना के तहत झारखण्ड सरकार द्वारा पात्र छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग सूचीबद्ध कोचिंग सेंटरों के माध्यम से निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत छात्र यूपीएससी, जेपीएससी, बैंक, रेलवे और एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग ले सकते है।
  • निःशुल्क कोचिंग के अलावा चुने गए छात्रों को एकलव्य प्रशिक्षण योजना में प्रति माह 2,500/- रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
  • योजना में कोचिंग की अवधि न्यूनतम 6 माह और अधिकतम 2 वर्ष होगी।
  • एकलव्य प्रशिक्षण योजना के पोर्टल के माध्यम से योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
  • वहीँ अगर छात्र को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी है तो छात्र झारखण्ड सरकार की मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन कर सकते है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत राज्य की  पात्र युवाओ को  निमिन्लिखित आर्थिक सहयता प्रदान की जाती है:-
    • योजना के तहत राज्य के युवाओं को हर तरह की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने हेतु निःशुल्क कोचिंग कराई जाएगी।
    • लाभार्थी छात्र को कोचिंग सत्र की अवधि तक सहायता के रूप में प्रति माह 2500/- रुपये प्रदान किये जाएंगे।

पात्रता

  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग हेतु एकलव्य प्रशिक्षण योजना की निम्नलिखित पात्रता पूर्ण करना आवश्यक है :- :-
    • आवेदक झारखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
    • प्रतियोगी परीक्षा की तयारी करने वाले युवा।
    • कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं झारखण्ड में स्थित स्कूल से की हो।
    • परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम हो।
    • 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • झारखण्ड एकलव्य प्रशिक्षण योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • स्व घोषणा पत्र।
    • शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
    • आयु प्रमाण पत्र।
    • बैंक खाते का विवरण।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने हेतु लाभार्थी आवेदन एकलव्य प्रशिक्षण योजना के आधिकारिक पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक को पोर्टल पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद मांगे गए विवरण को भरना होगा और पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण हो जाने के बाद मोबाइल नंबर या ईमेल और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर पुनः लॉगिन करना होगा।
  • एकलव्य प्रशिक्षण योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र आ जाने के पश्चात उसमे मांगी गयी जानकारी भरनी होगी।
  • सभी दस्तावेज़ों को पोर्टल पर अपलोड करना होगा और आवेदन पत्र को जमा कर देना होगा।
  • सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों द्वारा आवेदन पत्रों और दस्तावेज़ों की गहनता से जांच की जाएगी।
  • योजना में मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जायेगा और मेरिट कक्षा 12वीं में प्राप्त किये गए अंको के आधार पर बनाई जाएगी।
  • उच्च एवं तकनीकी विभाग द्वारा पात्र पाए गए छात्रों की सूची हाई लेवल समिति को भेज दी जाएगी।
  • चुने गए छात्रों द्वारा पोर्टल के माध्यम से अपनी पसंद का कोचिंग सेंटर चुना जा सकता है।
  • प्रति माह कोचिंग सेंटर द्वारा छात्रों की अटेंडेंस जमा की जाएगी जिसको ध्यान में रखते हुवे ही छात्रों को प्रति माह 2,500/- रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • जिस किसी भी माह में लाभार्थी छात्र की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, उस माह के लिए छात्र को प्रति की आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • झारखण्ड उच्च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 0651-2490070
  • झारखण्ड उच्च शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- dhtejharkhand@gmail.com
  • झारखण्ड, उच्च शिक्षा विभाग पता :-
    तीसरी मंजिल, योजना भवन, नेपाल
    हाउस, डोरंडा रांची, झारखंड - 834002

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

टिप्पणियाँ

Jpsc

टिप्पणी

I am a jpsc asparient now i am prepraing for jpsc by self i want a proper guidence like coaching and study metarial so i cant afford please allocate coaching jharkhand goverment

UPSC

टिप्पणी

I want to take this opportunity

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन