झारखण्ड गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Mon, 14/07/2025 - 12:12
झारखंड CM
Scheme Open
झारखण्ड गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना इमेज
हाइलाइट
  • उच्च शिक्षा हेतु राज्य के छात्रों को 15 लाख रूपए तक का ऋण बिना किसी गारंटी के उपलब्ध करवाया जा रहा है।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना हेल्पलाइन नंबर: - 18005693311
  • गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ईमेल हेल्पडेस्क: - nepdhte.jharkhand@gmail.com
योजना का सारांश
योजना का नामझारखण्ड गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना।
प्रारंभ वर्ष2024
लाभउच्च शिक्षा के अध्यन्न हेतु 15 लाख रूपए तक का ऋण।
लाभार्थीदसवीं और 12वीं पास विद्यार्थी।
नोडल विभागझारखण्ड, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग।
सब्सक्रिप्शनयोजना की जानकारी पाने के लिए यहाँ सब्सक्राइब करें
आवेदन का माध्यमगुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना का परिचय: एक संक्षिप्त अवलोकन

  • झारखण्ड गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है।
  • इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों को बैंक द्वारा बिना गारंटी के 15 लाख रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसका उपयोग छात्र पाठ्यक्रम शुल्क और छात्रावास जैसे संस्थागत खर्चो के लिए कर सकते है।
  • गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत वितरित किये जाने वाले ऋण का उपयोग छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कर सकते है।
  • योजना के तहत दिया जाने वाला ऋण साधारण से 4% के ब्याज दर पर दिया जा रहा है।
  • झारखण्ड गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का संचालन झारखण्ड, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है।
  • योजन के तहत 4 लाख के ऋण पर किसी भी प्रकार का मार्जिन मनी नहीं लागु होगा।
  • छात्र ऋण की राशि का 70 % कॉलेज फीस के रूप में और 30 फीसदी राशि रहने, खाने और पाठ्यपुस्तकों पर खर्च कर सकेंगे।
  • योजना का लाभ केवल ऐसे विद्यार्थियों को दिया जाएगा, जिन्होंने दसवीं एवं 12वी की कक्षा झारखण्ड के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से की हो।
  • इसके अतिरिक्त उक्त विद्यार्थी ने राज्य या राज्य से बाहर निर्देशित संस्थान में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश प्राप्त किया हो।
  • छात्रों को ऐसे शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश लेना होगा जिनका एनआईआरएफ रैंक की ओवरऑल श्रेणी में 200 नंबर तक हो या व्यक्तिगत श्रेणी में 100 नंबर तक हो।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के समान कई अन्य योजना भी छात्रों के हिट हेतु चलाई जा रही है जैसे की मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  • गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से प्राप्त ऋण को विद्यार्थी 15 वर्ष की अवधि में लौटा सकता है।
  • योजना के तहत प्राप्त ऋण को कोर्स पुरा होने के बाद चुकाने हेतु एक वर्ष के स्थगन की छूट भी दी जाएगी।
  • ऐसे विद्यार्थी जो पाठ्यक्रम के दौरान ऋण चूका देते है तो उन्हें ब्याज दर पर एक प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ प्रभावी रूप से छात्रों को मिल सके इसके लिए सरकार ने 09 बैंको का चयन किया।
    • एचडीएफसी बैंक
    • धनबाद कोऑपरेटिव बैंक
    • बैंक ऑफ इंडिया
    • झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक
    • भारतीय स्टेट बैंक
    • आईसीआईसीआई बैंक
    • इंडियन बैंक
    • एक्सिस बैंक
    • केनरा बैंक
  • गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने वाले छात्रों को एक ई कार्ड भी जारी किया जाएगा।
  • योजना के तहत छात्रों से ऋण के लिए बैंको की ओर से प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी।
  • झारखण्ड गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा किए जा सकते है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • झारखण्ड सरकार की गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभार्थी छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे: -
    • उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख तक के ऋण की सुविधा।
    • ऋण 4% की वार्षिक ब्याज दर पर दिया जाएगा।
    • पाठ्यक्रम के दौरान ऋण चुकाने पर ब्याज पर 1% की छूट।
    • ऋण के लिए किसी भी प्रकार की गारंट नहीं ली जाएगी।
    • ऋण चुकाने की अवधि 15 साल की है।
    • कोर्स पूरा होने के बाद ऋण चुकाने हेतु एक वर्ष के स्थगन की सुविधा।

पात्रता

  • झारखण्ड गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ केवल वही विद्यार्थी ले सकेंगे जो योजना में दर्ज पात्रता को पूर्ण करेंगे; जैसे की: -

    • आवेदक विद्यार्थी हो और राज्य का स्थायी नागरिक हो।
    • विद्यार्थी ने झारखण्ड के मान्यता प्राप्त स्कूल से: -
      • दसवीं पास की हो (डिप्लोमा कोर्स के लिए)
      • दसवीं और 12वीं पास की हो (स्नातक या अन्य उच्च शिक्षा के लिए)
    • छात्र ने निम्नलिखित संस्थान में राज्य या राज्य से बाहर प्रवेश प्राप्त कर लिया हो:
      • आईआईटी, आईआईएम, आईआईईएसटी, आईएसआई, एनएलयू,एम्स, एनआईटी, एक्सएलआरआई, आईआईएससी, बिट्स, एसपीए, एनआईडी, आईआईएफटी, आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल में।
    • यह सभी संस्थान समग्र सूची में 200 रैंक या एनआईआरएफ रैंकिंग में अपनी व्यक्तिगत श्रेणी में 100 रैंक तक हो।
    • संस्थान एनएएसी द्वारा "ए" या उससे ऊपर का ग्रेड प्राप्त हो।
    • आवेदन जमा करते समय छात्र की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • छात्र पहले योजना का लाभार्थी ना हो।
    • छात्र ने किसी भी बैंक से उस कोर्स के लिए ऋण प्राप्त ना किया हो जिसके लिए उसने आवेदन किया है।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करते समय आवेदकों को अपने निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे: -
     

    दस्तावेजसाइज (.jpeg/.jpg)
    आवेदक का रंगीन पासस्पोर्ट साइज फोटोग्राफ।20 से 50 केबी
    छात्र के हस्ताक्षर10 से 50 केबी
    आधार कार्ड50 से 400 केबी
    दसवीं का प्रमाण पत्र50 से 400 केबी
    12 वीं का प्रमाण पत्र50 से 400 केबी
    संस्थान में प्रवेश की रसीद।50 से 400 केबी
    पैन कार्ड।50 से 400 केबी
    संस्थान द्वारा जारी प्रॉस्पेक्टस/प्रमाण पत्र जिसमे प्रवेश सम्बंधित शुल्क की जानकारी हो।50 से 400 केबी
    सह-आवेदक का रंगीन फोटो।20 से 50 केबी
    सह-आवेदक का हस्ताक्षर10 से 50 केबी
    सह आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।50 से 400 केबी

आवेदन प्रक्रिया

  • झारखण्ड सरकार की गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
  • इसके लिए गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • इसके मुख्य पेज से पंजीकरण का चयन करे।
  • चयन पश्चात मांगे गए विवरण को दर्ज करे। 
    Guruji Student Credit Card Application
  • सत्यापन हेतु दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करे। 
    Guruji Student Credit Card Scheme Registration
  • इसके पश्चात मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करे। 
    Guruji Student Credit Card Scheme registration
  • लॉगिन पश्चात अपनी जन्म तिथि के साथ अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करे।
  • रिज्यूम एप्लीकेशन का चयन करके आवेदन प्रक्रिया को जारी रखे। 
    Guruji Student Credit Card Scheme Form
  • अपनी जाती और लिंग दर्ज करके आगे बढे।
    Guruji Student Credit Card Scheme Details
  • आगे अपने निवास और बैंक से सम्बंधित जानकारी दर्ज करके आगे बढे।
  • अगले भाग में शैक्षिक योग्यता और अध्यन्नरत पाठ्यक्रम की जानकारी दर्ज करे।
  • अंत में अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को दिए गए स्थान पर अपलोड करके आवेदन पत्र को जमा कर दे।
  • आवेदन जमा करने के पश्चात आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी।
  • इस संख्या के माध्यम से आप अपने आवेदन का स्टेटस जांच सकते है।
  • सम्बंधित विभाग द्वारा आपके आवेदन की समीक्षा की जाएगी।
  • समीक्षा के आधार पर आपको ऋण की राशि जारी की जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

ऋण आवेदनों के प्रसंस्करण से संबंधित जानकारी के लिए

एचडीएफसी बैंकसूर्यांशु कुमार - 93040 03856
बैंक ऑफ इंडियाअभिषेक श्रीवास्तव - 95453 50900
भारतीय स्टेट बैंककुमार सुमित - 99343 63702
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक
  • रंजीत कुमार सिंह- 96930 47686,
  • मनीष कनौजिया - 92799 98052
धनबाद सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंकपुष्कर भगत - 96935 95573
आईसीआईसीआई बैंकअंकित कुमार - 75468 57034
एक्सिस बैंकराणादीप दत्ता - 87770 40963
इंडियन बैंकबरदान नागद्वार - 93048 86075

सम्पर्क विवरण

  • गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना हेल्पलाइन नंबर: - 18005693311
  • गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ईमेल हेल्पडेस्क: - nepdhte.jharkhand@gmail.com
  • उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग,
    तृतीय तल, योजना भवन,
    नेपाल हाउस, डोरंडा,
    रांची-834002

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन